उ.प्र. में पूर्णकालिक मुख्य सचिव नियुक्त करने की मांग

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश में वर्तमान कार्यकारी मुख्य सचिव की व्यवस्था के स्थान पर पूर्णकालिक मुख्य सचिव नियुक्त किये जाने की मांग की गयी है। इस संबंध में एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
बता दें कि पूर्व मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत हुए थे, जिनके बाद राज्य सरकार ने उसी दिन आरके तिवारी को कार्यकारी मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया था। श्री तिवारी तब से मुख्य सचिव का कार्य देख रहे हैं। इस स्थिति को अच्छे प्रशासन के लिए हानिपरक तथा अनुचित बताते हुए नूतन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस अस्थायी व्यवस्था को समाप्त करते हुए तत्काल पूर्णकालिक मुख्य सचिव नियुक्त करने का अनुरोध किया है, ताकि प्रशासन में वर्तमान में चल रही अनिश्चितता दूर हो तथा स्थायित्व आये।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन