वाहन की टक्कर से बुलेट सवार फौजी की मौत, साथी घायल

फतेहपुर।

औंग थाना क्षेत्र के लक्ष्मी काटसिन मिल छिवली नदी के समीप हाईवे पर देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से जहां एक फौजी की मौत हो गयी। वहीं साथी फौजी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर देख लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाने के रानीपुर गांव निवासी आनन्द पाल का पुत्र राघवेन्द्र सिंह आर्मी का जवान है और वर्तमान समय में जालंधर में तैनात है। बताते हैं कि विगत 29 सितम्बर को छुट्टी पर घर आया था और गुरूवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे निजी बुलेट से साथी फौजी प्रमोद से मिलने गया था। बताते हैं कि दोनों बुलेट पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही यह लोग आशापुर छिवली नदी के समीप हाईवे पर पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने बुलेट में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। सूचना पर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल फौजियों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहंा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने राघवेन्द्र सिंह फौजी को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रमोद की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ पीजीआई के लिए रिफर कर दिया। उधर पुलिस ने जिला चिकित्सालय माच्र्युरी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। बताते हैं कि मृतक फौजी अविवाहित था।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन