वीडियों वायरल, मुकदमा कायम
फतेहपुर।
जनपद के अंतर्गत बीते दो दिन पूर्व आटा चक्की पर हुए विवाद को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ। जिस पर युवक को बंधक बनाकर मारपीट का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस हरकत पर आ गई। मारपीट करने वालों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी शुरू कर दी।
आपको बता दें बीते दो दिन पूर्व बिन्दकी कस्बे के मोहल्ला बजरिया में कारखाना संचालक सफी उर्फ चीनिया से मोहल्ला ठठराही निवासी विकास यादव लेनदेन के चलते मारपीट हो गई थी, मारपीट होते देख उपरोक्त मोहल्ले के लोग जुट गए। विकास यादव को बंधक बनाकर पेड़ पर बांधकर बुरी तरह से मारने पीटने लगे, जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मेडिकल कराया। मेडिकल के दौरान विकास यादव की हालत गंभीर देख उसे कानपुर के हैलट अस्पताल पर रिफर कर दिया गया। विकास के भाई धीरेंद्र ने उपरोक्त मोहल्ले के छह नामजद सहित 10 लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। आज कस्बे में एक बंधक बने युवक का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत पर आ गई। धीरेंद्र की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष लोगों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक लालसिंह ने बताया वीडियो मे चयनित लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।