विद्युत करंट से दो झुलसे
फतेहपुर।
जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से दो लोग बुरी तरह से झुलस गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी मुरारीलाल का 23 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार शुक्रवार की शाम खेत से घर वापस आ रहा था। तभी टूटकर नीचे पड़ी एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से झुलस गया। इसी प्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के चक नथनपुर गांव निवासी राम भवन का 45 वर्षीय पुत्र रामसागर घरेलू बिजली की चपेट में आ जाने से झुलस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने दोनों झुलसों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने जितेन्द्र कुमार की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।