विजयगढ़ रोड पर व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी
मृतक के परिजनों ने लगाया अपने ही गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप
हाथरस-सासनी।
विजयगढ़ रोड़ स्थिति गांव बिजहारी के निकट सलीम डेयरी के पीछे झाडियों में एक 43 वर्षीय व्यक्ति का क्षतविक्षत शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर तमाम ग्रामीण एवं क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। युवक के चेहरे का कुछ हिस्सा क्षतविक्षत था, जिसे लेकर लोगों ने शक जताय कि चेहरे कुछ भाग जानवर भक्षण कर लिया हो। थोडी ही देर में शव की शिनाख्त अजयवीर उर्फ अजमेरा के रूप में होने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के भाई ने घटना की रिपोर्ट कोवतवाली में अपने ही गांव के तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है।
कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में मृतक के भाई सुरेश पुत्र बदन सिंह ने कहा है कि मंगलवार की रात दीपावली व गोवर्धन पूजा अजयवीर ने ठीकठाक तरीके से घर में ही की। मंगलवार की रात में किसी का फोन आया था। इसके बाद रात में ही अजयवीर घर से बाहर निकल गया। बताते हैं कि बुधवार की सुबह अजयवीर का शव गांव के निकट नाले के पास झाडियों में पड़ा मिला। सुबह जंगलो को गये लोगों ने रक्तरंजित क्षतविक्ष़्ात श देखा तो क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। साथ ही खबर क्षेत्र में जंगलों की आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को झाडियों से बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त अजयवीर उर्फ अजमेरा पुत्र बदन सिह निवासी बिजहारी के रूप में की गई। शिनाख्त होते ही मृतक अजयवीर सिंह के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने अजयवीर की हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारों की पकडने की माग की। वहीं मृतक के भाई सुरश ने गांव के ही शिवजी, लवली, औरा राहुल पुत्रगण अशोक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अरोपियों की तलाश में जुटी है।