विश्व हैंड वाश डे पर बच्चों को बताया हैण्ड वाश का महत्व


दिलायी गई शपथ
उन्नाव 


पुलिस अधीक्षक श्री माधव प्रसाद वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहार खेड़ा (द्वितीय) विकास खण्ड सिकंदरपुर सरोसी उन्नाव में विश्व हैंड वाश डे पर बच्चों को शपथ दिलाई व हैंड वॉश कराकर उन्हें हैंड वाश करने से क्या-क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं बताया। उन्होंने बच्चों से कहा कि 15 अक्टूबर आज का दिन विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि विश्व भर में लाखों लोगों को साबुन से नियमित हाथ धोने हेतु प्रेरित एवं लामबंद करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि 15 अक्टूबर 2014 को सुलभ प्रांगण में खुशनुमा माहौल की सुबह 11ः30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शौच के बाद एवं भोजन से पूर्व साबुन से हाथ धोने से शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों में 50 प्रतिशत तक कमी आएगी और बच्चों में अतिसार जैसी बीमारियां भी नियंत्रित होंगी। हमारे हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी होती है जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने एवं कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है यह गंदगी बगैर हाथ धोए खाद एवं पेय पदार्थों के सेवन से आपके शरीर में जाती है और बीमारियों को जन्म देती है। उन्होंने बताया कि हाथों की धुलाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। साथ ही बताया कि यह स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का ही एक हिस्सा है क्योंकि हाथ की धुलाई से बीमारियों से बचा जा सकता है और यह बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक अच्छी पहल है हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति छोटी-छोटी बातों के प्रति सजग होना चाहिए ताकि हम एक स्वास्थ्य समाज का निर्माण कर सकें।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया।
इस अवसर उप निदेशक सूचना, डा0 मधु ताम्बे, व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और अध्यापिकायें आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन