यादव समाज पर हो रहे अत्याचार पर सड़क पर उतरे युवा

शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर चलेगा आंदोलन : यादव युवा संघ
जौनपुर।


झांसी के पुष्पेन्द्र यादव के फर्जी इनकाउण्टर सहित यादव समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बुधवार को युवा समाज के सैकड़ों युवा सड़क पर उतर गये। यादव युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के युवा नेता ऋषि यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवा जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुये अपनी आवाज बुलंद किये। साथ ही यादव समाज पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते हुये ईंट का जवाब पत्थर से देने का आह्वान किया। इसके पहले संघ सहित समाज के विभिन्न जाति तमाम लोग नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर एकत्रित हुये। यहां से एक विशाल जुलूस की शक्ल में सभी लोग नगर भ्रमण किये जिसके बाद जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा। जुलूस में शामिल लोग बैनर, तख्ती आदि लेकर चल रहे थे जो पुलिस व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये। इस मौके पर युवा नेता श्री यादव ने कहा कि इस लड़ाई की धार निरन्तर तेज होती जायेगी। यदि अत्याचार पर अंकुश नहीं लगा तो यह आंदोलन जनपद से निकलकर प्रदेश स्तर पर जायेगा।
युवा नेता ऋषि यादव के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन में भीम यादव, शुभम यादव, सचिन यादव, शिवम यादव, पुष्कर सिंह, राहुल यादव, सुनील कुमार, शैलेश कुमार, प्रवेश कुमार, राजवीर, सुजीत, राकेश, विमलेश, ज्वाला, आशीष, प्रशांत, अखण्ड, अंकित, रजनीश यादव, धनन्जय यादव, धनुर्धर यादव, गोलू, विक्की, कौशल, मंगला, सौरभ, विकास, गोपाल, अनितेश, किशन, अशोक नायर, राकेश, कल्लू, लालू, माही सोनकर, अजीत, विपिन, रिंकू सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन