युवक ने अपने समलैंगिक साथी को मारी गोली

वाराणसी।


जनपद वाराणसी में एक युवक के द्वारा अपने दूसरे साथी को गोली मारने का मामना सामने आया है। युवक को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर मुगलसराय पुलिस ने अपने साथी अंकित को गोली मारने के आरोप में श्रवण कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ता था। पुलिस ने 25 वर्षीय गुप्ता के पास से देशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं। गुप्ता ने इन्हें प्लास्टिक बैग में लपेटकर रेल पटरी के पास मिट्टी में दबा दिया था। गुप्ता के मुताकि, उसे पता चला था कि उसलके साथी के अन्य लड़कों और लड़कियों से भी संबंध थे, जिससे वह काफी नाराज हो गया था।
इस संबंध में सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने कहा कि यूरोपीय कॉलोनी में पेट्रोलिंग के दौरान गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। उसे कुछ वीडियो के जरिए अंकित के अन्य लड़कों व लड़कियों से संबंध होने का पता चला था। 26 सितंबर को वह अंकित को एक सुनसान जगह लेकर गया, जहां उसने उस पर गोली चला दी। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। हालांकि अंकित की जान बच गई है। उसका इलाज चल रहा है।


 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन