युवाओं ने कैंडिल मार्च निकालकर कमलेश तिवारी को दी श्रद्धांजलि


जौनपुर।


हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बीते शुक्रवार को लखनऊ स्थित उनके आवास पर की गयी हत्या के विरोध में जनपद के युवाओं ने शनिवार की शाम को कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने नारा बुलन्द किया कि कमलेश के हत्यारों को चिंहित करके गिरफ्तार करने के साथ ही कड़ी सजा दी जाय। इसके पहले सभी युवा नगर के विकास भवन के पास एकत्रित हुये जहां से कैंडिल मार्च निकाला गया। क्षेत्र भ्रमण करते हुये सभी लोग जेसीज चौराहे पर पहुंचे जहां सभी ने एक साथ श्री तिवारी को श्रद्धांजलि दिया। साथ ही सभी ने एक स्वर में कहा कि कमलेश के हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाय। साथ ही मृतक के परिजन को 1 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया जाय।
युवा नेता संतोष मिश्र सुग्गू के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन में छात्र नेता विशाल सिंह, इं. आदर्श तिवारी, वीसी तिवारी, आनन्द उपाध्याय, विराज ठाकुर, रजनीश शुक्ला, अश्वनी चतुर्वेदी, छोटू यादव, अमन पाण्डेय, पवन पाण्डेय, शाश्वत सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन