युवती ने खाया जहर
फतेहपुर।
खागा कोतवाली क्षेत्र के टेसाही बुजुर्ग में देर शाम लगभग 20 वर्षीय एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार टेसाही बुजुर्ग गांव निवासी रामचरन की पुत्री लक्ष्मी देवी ने शाम लगभग साढ़े सात बजे अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे आनन-फानन सरकारी एम्बुलेन्स के जरिये उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।