06 को जनसुनवाई करेगा महिला आयोग
गोण्डा।
आगामी 06 नवम्बर को महिला आयोग की सदस्य द्वारा सर्किट हाउस में जनसुनवाई की जायेगी। यह जानकारी देते हुए जिला प्रोेबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने आईपीएन को बताया कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन सिंह द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य में नवम्बर माह के प्रथम बुधवार 06 नवम्बर को जनसुनवाई करेंगी। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला उत्पीड़न की घटनाओं की भी समीक्षा करेंगी। उन्होंने बताया कि महिलाएं सर्किट हाउस में अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकती हैं।