15 गोवंशीय पशुओं के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर।


जिले में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा बहद ग्राम बहादुरपुर चैकी के सामने से 15 अदद गोवंशीय पशुओं की बरामदगी की है। इसमें शामिल चाार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेश कुमार पुत्र रज्जन सा0 अहमादपुर थाना असोथर जनपद फतेहपुर उत्तर प्रदेश, सोनू सिंह पुत्र भूरी सिंह सा0 वधियापार थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, रेजाबुल शेख पुत्र दाउद शेख सा0 भागलदीधी थाना नालहटी जनपद बीरभूम पश्चिम बंगाल, शादरूल इस्लाम पुत्र इब्राहिम इस्लाम सा0 भागलदीधी थाना नालहटी जनपद बीरभूम पश्चिम बंगाल के पास से एक अदद ट्रक संख्या यूपी 36 टी 3186 के अन्दर से 15 अदद गोवंशीय पशुओं की बरामदगी में सफलता प्राप्त की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तरयासुजान थाना में मु0अ0सं0 489/19 धारा 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत कर चारों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया।


 

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन