15 नवम्बर तक चलेगा रालोद का सदस्यता अभियान: डा. सत्येन्द्र

जौनपुर।


राष्ट्रीय लोकदल की बैठक नगर के लाइन बाजार स्थित सुनील सिंह के आवास पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के अध्यक्ष हवलदार यादव एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेता राम आसरे विश्वकर्मा रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुये कहा कि कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें और चैधरी चरण सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इस समय सघन सदस्यता अभियान चल रहा है जो 15 नवम्बर तक चलेगा। इसके बाद कमेटी का गठन किया जायेगा। इसके अलावा राम आसरे विश्वकर्मा, रघुनाथ यादव, धनीराम यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक का संचालन सुनील सिंह ने किया।
इस अवसर पर डा. एसए रिजवी, महेन्द्र विश्वकर्मा, शमशेर अली, तारिक अली खान, प्रदीप तिवारी, हरिहर सिंह, विजय शंकर पाण्डेय, पारसनाथ, हिमांशु सिंह, संजय यादव, उदयभान सिंह, सुनील दुबे, बांके लाल शुक्ल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन