30 नवम्बर तक मुख्यालय से बाहर न जाएं अधिकारी-आयुक्त

गोण्डा।

देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने समस्त मण्डल स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शासन द्वारा क्षेत्र (फील्ड) में तैनात किसी भी अधिकारी को आगामी 30 नवम्बर तक अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर किसी प्रकार का अवकाश प्रतिबन्धित करते हुए आदेश दिए गए हैं कि क्षेत्र (फील्ड) के सभी स्तर के अधिकारी अनिवार्य रूप से अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेगें। उन्होंने कहा है कि सामान्य परिस्थितियों में भी अधिकारियों द्वारा सक्षम स्तर से अनुमति लिए बिना मुख्यालय से बाहर चले जाने की शिकायतें संज्ञान में आई हैं। जो कि आपत्तिजनक है।
आयुक्त ने शासन के निर्देशों के क्रम में समस्त मण्डल स्तरीय अधिकारियों को आगाह किया है कि वे अत्यधिक अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर सक्षम स्तर से स्वीकृति के उपरान्त तथा उनसे भी व्यक्तिगत लिखित/मौखिक रूप से अनुमति के उपरान्त ही मुख्यालय से बाहर जाएं, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु उनके प्रशासकीय विभाग को संस्तुति प्रेषित की जाएगी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन