9 माह पहले ही खत्म हो गया था गेस्ट हाउस कांड का मामला : शिवपाल
भदोही।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बसपा मुखिया मायावती द्वारा गेस्ट हाउस कांड के वापस लेने पर शुक्रवार को यहां कहा कि यह मामला नौ माह पहले ही कोर्ट से खत्म हो चुका है। शिवपाल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह मामला नौ महीने पहले ही कोर्ट से खत्म हो चुका था। इसमें नया कुछ नहीं है। जब यह घटना हुई थी तब मैं उस समय था ही नहीं। झूठी रिपोर्ट लिखाई गई थी।
ज्ञात हो कि गेस्टहाउस कांड में बसपा नेतृत्व ने फरवरी में ही सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल कर केस वापस ले लिया था। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, आजम खान समेत पार्टी के कई नेताओं को आरोपी बनाया गया था।