आवारा मवेशियों को पकड़कर भेउली गौशाला पहुंचाया गया

नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार चलाया जा रहा अभियान
बिन्दकी (फतेहपुर)।


प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार आवारा मवेशियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते 02 दिन से लगातार नगर के विभिन्न मोहल्लों में आवारा मवेशियों को पकड़ने का काम शुरू किया गया। इन आवारा मवेशियों को नगर पालिका परिषद के गाड़ी द्वारा गौशाला ले जाया गया है। तहसील प्रशासन के निर्देश पर लगातार दो दिन से नगर पालिका परिषद के सफाई इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर के विभिन्न स्थानों पर आवारा मवेशी पकड़ने का काम तेजी से चल रहा है। इसी के चलते 02 दिन में करीब 01 सैकड़ा आवारा मवेशी पकड़े जा चुके हैं। आवारा मवेशियों को नगर के रामलीला मैदान स्थित कांजी हाउस में रखा गया था। नगर पालिका परिषद की गाड़ी से इन मवेशियों को धीरे-धीरे खजुहा ब्लाक क्षेत्र के भेउली गांव स्थित गौशाला पहुंचाया जा रहा है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए आवारा मवेशियों की धरपकड़ तेजी से की जा रही है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा। जब तक कि आवारा मवेशी की समस्या समाप्त नहीं हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 02 दिन में करीब 01 सैकड़ा आवारा मवेशी पकड़े गए हैं जिनको खजुहा ब्लाक क्षेत्र के भेउली गांव स्थित गौशाला पहुंचाया गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम