अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक की मौत, पांच घायल

एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर
बिन्दकी, फतेहपुर।


अलग अलग चार मार्ग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको पुलिस व आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया तथा मृतक की शिनाख्त न हो पाने पर पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मां शारदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त करने पर जुट गयी काफी देर प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी तरह कुंवरपुर रोड स्थित गल्ला मंडी समिति गेट के समीप ललौली थाना क्षेत्र के हरीरामपुर गांव निवासी रामचंद्र ट्रैक्टर ट्राली में अपना धान बेचने आया था। वह ट्रैक्टर ट्राली के समीप खड़ा था तभी तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी तरह मुगल रोड कोतवाली के समीप नगर के मोहल्ला कटरा निवासी प्रशांत कुमार अपने मित्र अनमोल के साथ बाजार जा रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार की टक्कर लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
इसी तरह कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पहरवापुर गांव निवासी विनय कुमार अपनी बाइक से बिंदकी बाजार करने आ रहा था। गांव के बाहर आते ही उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। इसी तरह बकेवर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी अतुल अवस्थी शराब के नशे में धुत था तभी वह अनियंत्रित होकर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह ने बताया कि कुंवरपुर रोड में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है जिससे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन