अनियंत्रित ट्रक हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकराया, बड़ा हादसा बचा

दुर्घटना में कक्षा 11 का छात्र बाल-बाल बचा, मामूली आई चोट
एसडीएम मौके पर पहुंचे, विद्युत विभाग ने चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
बिन्दकी (फतेहपुर)।


सतना से फरीदाबाद जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के खंभे से जा टकराया जिससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एक बड़ा हादसा टल गया, वरना कई लोगों की जान जा सकती थी। हालांकि इस मामले में एक छात्र मामूली रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलने के बाद उप जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सतना से फरीदाबाद फैक्ट्री का सामान लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर नगर के अस्पताल रोड सुनहला बाग के पास स्थित हाईटेंशन लाइन के एक कमरे में जा टकराया। दुर्घटना होते ही हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी का माहौल हो गया, हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई लेकिन यदि हाईटेंशन लाइन का खंभा पूरी तरह से नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उसी जगह कोचिंग पढ़ने वाले करीब 02 दर्जन छात्र खड़े थे जिनमें एक छात्र जन्मेजय निवासी खुरमाबाद जो कि विद्या मंदिर इंटर कालेज कक्षा 11 का छात्र था वह मामूली जख्मी हो गया जिसको सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की पूंछतांछ किया। इस मामले में विद्युत विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार ने चालक गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दुर्घटना के बाद कई घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनहला बाग, नेहरू रोड, तहसील रोड की विद्युत आपूर्ति ठप्प रही। हालांकि बाद में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू कर दिया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन