अन्तरजनपदीय जुआं प्रकरण : गिरफ्तारी के 13वें दिन जेल से रिहा हुए 23 जुआरी

सत्यापन न हो पाने से 05 का नहीं जारी हो पाया परवाना
अवशेष 02 के आज दाखिल हुए बेल बॉण्ड
फतेहपुर।


अंतर्जनपदीय जुआ घर प्रकरण में पिछले 12 दिनो से जेल में बंद हाईप्रोफाइल 30 जुआरियो में 23 को आज देर शाम जिला जेल से रिहा कर दिया गया। वही बुधवार को सीजेएम कोर्ट में जिन 28 के बेल बाँड दाखघ्लि किये गये थे उनमे 05 के जमानत से सम्बंधित प्रपत्र या जमानतगीरो के कोर्ट न पहुँच पाने के कारण इन्हें कम से कम आज की रात और जेल में गुजारना पड़ेगा।
गौरतलब है कि दीपावली के एक दिन पहले शहर के आदर्श नगर इलाके में स्थित चर्चित जुआ घर में पुलिस ने छापा मारकर हाईप्रोफाइल 30 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया था जिन्हें मजिस्ट्रेट के आदेश पर दीपावली वाले दिन जेल भेज दिया गया था। 30 अक्टूबर को सीजेएम कोर्ट से इन सभी की जमानत अर्जी खघरिज होने के बाद 05 नवम्बर को जिला जज ने 50-50 हजार कघ्ीमत के बेल बाण्ड व इतनी ही कघ्ीमत का व्यक्तिगत बंधपत्र दाखघ्लि करने पर जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।
जिला जज कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को 28 जुआरियो की ओर से सीजेएम कोर्ट में बेल बाण्ड दाखघ्लि किये थे, जिनके जमानत से सम्बंधित  प्रपत्र सत्यापन के लिये राजस्व व परिवहन विभाग को कल ही भेज दिये गये थे जिनमे 23 के प्रपत्र तो सत्यापन के बाद कोर्ट वापस पहुँच गये किन्तु 05 के प्रपत्रों का या तो सत्यापन नहीं हो पाया या फिर जमानतगीरो के मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित न हो पाने के कारण उनका परवाना जारी नहीं हो पाया।
नतीजतन इन्हें कम से कम आज की रात और जेल में गुजारनी पड़ेगी! वही कल जिन 02 जुआरियो के बेल बाण्ड सीजेएम कोर्ट में नहीं दाखघ्लि हो पाये थे, वे आज दाखघ्लि हो गये जिन्हें भी सत्यापन के लिये भेज दिया गया। आज रिहा होने वालों में रेलवे का वेल्डर अनिल कुमार पुत्र राम बाबू भी शामिल है, जिसे कल हो-हल्ला के बाद निलम्बित किया गया। 30 जुआरियो में जो अभी भी जेल में बचे है उनमे रवीन्द्र सिंह, अमन तिवारी, मंगल सिंह, अशोक, राजा सोनी, बाल कघ्शिन व सर्वेश कुमार शामिल है। बताते चले शुक्रवार को वकीलों की हड़ताल है और फिर माह के दूसरे शनिवार और रविवार को कोर्ट बन्द रहेगा। इस तरह अवशेष 07 जुआरियो को अभी कुछ और दिन जेल में रहना पड सकता है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन