अपर मुख्य सचिव, ग़ृह ने गृह विभाग से सम्बन्धित सतत विकास लक्ष्य के बिन्दुओं पर किया विचार-विमर्श

लखनऊ

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज लोकभवन स्थित कमाण्ड सेंटर में सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) वर्ष 2030, 2024 एवं 2022 तक के निर्धारित किये गये गृह विभाग से सम्बन्धित लक्ष्यों की समीक्षा, सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ की। उन्होंने जन्म पंजीकरण के आनलाईन डाटा की जानकारी नगर विकास के अधिकारियों से ली। जिसमें बताया गया कि कुछ नगर निगमों में जन्म पंजीकरण आनलाईन कर दिया गया है तथा शत-प्रतिशत जन्म पंजीकरण आनलाईन करने की कार्यवाही की जा रही है। श्री अवस्थी ने कहा कि जन्म पंजीकरण एवं मृत्यु पंजीकरण आनलाईन किये जाने से जन्म लेने वाले तथा मरने वाले व्यक्तियों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की असुविधा नही होगी। उन्होंने कहा कि जन्म पंजीकरण एवं मृत्यु पंजीकरण सीएसआर पोर्टल पर ही अपलोड किये जाय, जिससे सारा डाटा एक जगह संग्रहीत हो सके। साथ ही हर व्यक्ति को वैध पहचान पत्र उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी। जिसमे श्री अवस्थी को बताया गया कि आधार कार्ड हर व्यक्ति का बनवाया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव, गृह ने कहा कि हर व्यक्ति का आधार कार्ड बनवाया जाय, जिससे कि प्रदेश में रहने वाले व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित हो सके। 

श्री अवस्थी ने प्रदेश मे नाबालिकों की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए पाक्सो एक्ट को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने पाक्सो एक्ट के तहत की गयी कार्यवाहियों की जानकारी ली तथा एक्ट के तहत दिये गए दण्ड तथा निस्तारण की माहवार रिर्पोर्ट भी देखी। उन्होंने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर शिक्षा विभाग से आये अधिकारियों के साथ चर्चा की। श्री अवस्थी ने महिलाओ की सुरक्षा के लिए 1090 पर आ रही फोन काल्स पर त्वरित कार्यवाही करने तथा प्राथमिकता से उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये। 

श्री अवस्थी ने प्रदेश  को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की प्रगति पर चर्चा की। जिसमें उन्हें जानकारी दी गयी कि यातायात सुरक्षा में यातायात नियमों के पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं मे कमी आ रही है। श्री अवस्थी ने सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ट्रामा सेंटर को और प्रभावी रूप से सक्रिय करने पर बल दिया। 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन