बसपा के वार्ड अध्यक्ष ने समर्थकों संग “आप” में शामिल















लखनऊ।

गुरूवार को बहुजन समाज पार्टी के अलीगंज वार्ड अध्यक्ष ललित वाल्मीकि ने अपने कई समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। लखनऊ प्रदेश कार्यलय में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के नेतृत्व में सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
ललित वाल्मीकि ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में वाल्मीकि समाज के लिए सबसे ज्यादा काम केजरीवाल सरकार ने किया है, दिल्ली में वाल्मीकि समाज के बच्चों की 12वीं की पढाई के बाद हायर एजुकेशन का खर्चा केजरीवाल सरकार उठा रही है, वाल्मीकि समाज को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने का काम केवल केजरीवाल सरकार ने किया, अन्य सरकारों ने सिर्फ वाल्मीकि समाज का वोट लेकर शोषण करने का काम किया है।
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस दलों से सभी लोग निराश है। आम आदमी पार्टी को लोग अब उत्तर प्रदेश मे एक विकल्प के रूप मे देख रहे है इसलिए लोग अब आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे है ।
प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव ने कहा कि केजरीवाल सरकार के कामों को देखकर युवा वर्ग तेजी से पार्टी से जुड़ रहा है, ललित वाल्मीकि और उनके साथियों के जुड़ने से लखनऊ का संगठन मजबूत होगा।
सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोग ललित वाल्मीकि, मो फहाद, कुनाल, मो फहीम, रिंकू,सलीम, मो शाह आलम, अमीर, सोनू कुमार, प्रभाकर कुमार, एस एम जैदी, दिलावर सहित कई बसपा के कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
















Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन