‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के तहत जनजागरूकता बैठक
उन्नाव
आज विकास खण्ड सभागार, नवाबगंज उन्नाव में ''बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'' योजना की जनजागरूकता बैठक आहूत की गयी, जिसमें मा0 विधायक जी द्वारा 10 बालिकाओं को कन्या गौरव सम्मान पत्र एवं मिष्ठान का वितरण किया गया तथा एकल कन्याओं के अभिभावकों को वृक्षों का वितरण कर बालिकाओं के नाम से वृक्षारोपण किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
उपरोक्त बैठक में श्री बृजेश कुमार रावत मा0 विधायक विधानसभा मोहान, श्री अरूण सिंह ब्लाॅक प्रमुख नवाबगंज, श्री राम उजागर द्विवेदी जिला विकास अधिकारी, श्रीमती रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती शिल्पा शिरोमणि जिला समन्वयक, महिला ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रहे।