भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयन्ती पर विविध कार्यक्रम आयोजित

उन्नाव 


लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस 31 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें ''रन फॉर यूनिटी'' को हरी झण्डी इिखाकर शास्त्री पार्क तक रवाना किया गया, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधि व स्कूल के छात्र छात्राओं आदि ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई गई राष्ट्रीय अखंडता दिवस के अवसर पर जनपद/ तहसील/ ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। माध्यमिक/ बेसिक विद्यालयों में प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सूचना विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज जन शिक्षण संस्थान तथा श्रम विभाग परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अस्पतालों में फल वितरण आदि कार्यक्रम कराए गए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों से कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखें और स्वयं को समर्पित करते हुए देशवासियों में के बीच भी यह संदेश फैलायें तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यांे से पे्ररणा लेते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा करने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन