भारत स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस पर राज्यपाल को लगाया स्टीकर (झण्डा)

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को आज राजभवन में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों व स्काउट एवं गाइड ने स्टीकर (झण्डा) लगाया।
इस अवसर पर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री एवं उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के अध्यक्ष डॉ0 महेन्द्र सिंह, उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड के चीफ कमिश्नर एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ0 प्रभात कुमार, राज्यपाल के विशेष सचिव डॉ0 अशोक चन्द्र, उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड के प्रादेशिक सचिव श्री आनन्द सिंह रावत सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
इसके अलावा एक अन्य कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन उद्यान एवं चिकित्सालय में कार्यरत 93 आउटसोर्सिंग कर्मियों को दीपावली के उपलक्ष्य में आज उपहार वितरित कर बधाई दी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम