छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

लखनऊ।


आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत फिरोजाबाद, बागपत, सहारनपुर तथा आजमगढ़ जनपदों में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में भारी मात्रा में अवैध शराब, नकली शराब बनाने वाले उपकरण, तथा वाहनों को बरामद किया गया। अभियोग में मौके पर पाये गये 09 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद फिरोजाबाद में 500 पेटी शराब बिना रैपर व क्यू0 आर0 कोड के बरामद की गयी। इस कार्यवाही ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया तथा चालक एवं वाहन स्वामी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया। इसी प्रकार जनपद बागपत में 80 पेटी क्रेजी रोमियो रम व 12 पेटी (144 बोतल) ब्लैक होर्स व्हिस्की विदेशी मदिरा अरूणांचल प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य कुल 1218 ब0ली0 अवैध मदिरा बरामद की गयी। इस कार्यवाही मे 05 अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई।
जनपद सहारनपुर में 56 पेटी क्रेजी रोमियो व्हिस्की फार से इन अरूणांचल प्रदेश तथा 97 पेटी ताजा माल्टा मसालेदार देशी शराब फार सेल इन हरियणा कुल 153 पेटी अवैध मदिरा बरामद की गयी। जनपद आजमगढ़ 60.48 ली0 अवैध मदिरा, बरामद की गयी। इस कार्यवाही में 02 अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम