छोटा हाथी से गाय खरीदने गये युवकों को रोडवेज ने रौंदा, दो की मौत
एटा।
जनपद के थाना मिरहची क्षेत्र के आगरा बरेली राजमार्ग पर बीती देर शाम ग्राम सिरसा टप्पू के समीप छोटाहाथी व रोडवेज की बस में भिड़ंत हो जाने से छोटाहाथी सवार 45 वर्षीय राकेश पुत्र दरबारी लाल निवासी नगला बाय थाना कोतवाली देहात व छोटाहाथी के चालक 40 वर्षीय हरवीर पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला पुढिहार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक मिरहची ने बताया कि एटा की ओर से जा रही रोडवेज की मिरहची की ओर से आ रहे छोटाहाथी से हो गयी। जिसमें राकेश व छोटा हाथी के चालक हर वीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिनमें से राकेश अपने लिए मिरहची में लगने वाली पेंठ से छोटाहाथी लेकर गाय लेने गया था। पेंठ में अच्छी गाय न मिलने पर वह बिना गाय लिए अपने गांव वापस जा रहा था तभी रास्ते में यह घटना घट गयी।
पुलिस में दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रोडवेज की अनुबन्धित बस को पकड़कर थाने में खड़ा कर लिया है। किन्तु बस चालक घटना के बाद बस को छोड़कर फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक मिरहची ने बताया कि एटा की ओर से जा रही रोडवेज की मिरहची की ओर से आ रहे छोटाहाथी से हो गयी। जिसमें राकेश व छोटा हाथी के चालक हर वीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिनमें से राकेश अपने लिए मिरहची में लगने वाली पेंठ से छोटाहाथी लेकर गाय लेने गया था। पेंठ में अच्छी गाय न मिलने पर वह बिना गाय लिए अपने गांव वापस जा रहा था तभी रास्ते में यह घटना घट गयी।
पुलिस में दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रोडवेज की अनुबन्धित बस को पकड़कर थाने में खड़ा कर लिया है। किन्तु बस चालक घटना के बाद बस को छोड़कर फरार हो गया।