द मिलियन फार्मस स्कूल‘ किसान पाठशाला का आयोजन

उन्नाव


आज जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में द मिलियन फार्मस स्कूल' किसान पाठशाला का आयोजन जनपद के सभी विकास खण्डों के 133 राजस्व ग्रामों में किया गया। 133 राजस्व ग्रामों में कृषि विभाग के अधिकारी , कार्मिक, कार्यकर्ता द्वारा किया गया। विकास खण्ड हिलौली के ग्राम माहरानी खेड़ा में किसान पाठशाला का शुभांरभ श्री अनिल सिंह माननीय विधायक, पुरवा द्वारा किया गया। उन्होंने कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह किसानों में जागरूकता फैलाने के लिये बहुत अच्छा कार्यक्रम है, सभी न्याय पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। उप कृषि निदेशक ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस तरह की पाठशालायें दिनंाक 05, 06, 07 नवम्बर 2019 तक चलेंगी, उन्होंने कहा कि किसान भाई गेंहूॅ की बोवाई नवम्बर के दूसरे सप्ताह से दिसम्बर के तीसरे सप्ताह अधिकतम 25 दिसम्बर तक कर दें। गेंहूॅ की मुख्य प्रजातियां डी0वी0डब्ल्यू 88, एचडी030 86, डी0पी0 डब्ल्यू 621, 50, है। किसान भाई मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर खाद उर्वरकों का प्रयोग करें। बोवाई फर्टी सीडड्रिल से ही करें, सामान्य दशा में 120, 60, 40, एन0पी0के0 के अनुसार उर्वरक का प्रयोग करें। समस्त कृषकों को बायोपेस्टीसाइट, बायोजेक्टर के मूल्य का 75 प्रतिशत अधिकतम 500 रूपया एवं समस्त कृषकों को बीज शोधन हेतु बीज शोधक रसायनों का मूल्य का 75 प्रतिषत अधिकतम 150 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन