डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार व मंगेतर की मौत
मई में होनी थी शादी, दोनों परिवारों में मचा कोहराम
फतेहपुर।
फतेहपुर।
सदर कोतवाली क्षेत्र के महार्षि व गोपाल इंटर कालेज के समीप जेल रोड पर बेकाबू डीसीएम ने बाइक सवार सहित दो को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटनाकर भाग रहे चालक को राधानगर पुलिस ने वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों की शादी मई में होनी थी। दोनों परिवारों में तैयारियों का दौर भी चल रहा था। घटना से दोनों परिवारों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के गम्भरी गांव निवासी मुन्ना यादव का 25 वर्षीय पुत्र रवीन्द्र अपनी मंगेतर सीमा पुत्री अरूण 22 वर्ष निवासी कोटवा ऐझी थाना असोथर के साथ मोटरसाइकिल से शहर क्षेत्र के नऊवाबाग इलाज कराने के लिये आ रहा था। बताते है कि जैसे ही ये लोग शहर क्षेत्र महर्षि व गोपाल इंटर कालेज के समीप जेल रोड पर पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार बेकाबू डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसके फलस्वरूप रवीन्द्र यादव व उसकी मंगेतर सीमा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद वाहन लेकर भाग रहे चालक को राधानगर पुलिस ने हिरासत में लेते हुये वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। वही जिला चिकित्सालय के माच्र्युरी हाउस में मृतक रवीन्द्र की मां मिठनियां ने बताया कि अभी दोनों की शादी नही हुयी है। नवरात्रि में बरीक्षा हुयी थी और मई में शादी होनी थी। आज उसका पुत्र सीमा को लेकर शहर के नउवाबाग इलाज कराने के लिये आ रहा था तभी हादसा हो गया। घटना के बाद जहां दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। वही सूचना पाकर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के गम्भरी गांव निवासी मुन्ना यादव का 25 वर्षीय पुत्र रवीन्द्र अपनी मंगेतर सीमा पुत्री अरूण 22 वर्ष निवासी कोटवा ऐझी थाना असोथर के साथ मोटरसाइकिल से शहर क्षेत्र के नऊवाबाग इलाज कराने के लिये आ रहा था। बताते है कि जैसे ही ये लोग शहर क्षेत्र महर्षि व गोपाल इंटर कालेज के समीप जेल रोड पर पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार बेकाबू डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसके फलस्वरूप रवीन्द्र यादव व उसकी मंगेतर सीमा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद वाहन लेकर भाग रहे चालक को राधानगर पुलिस ने हिरासत में लेते हुये वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। वही जिला चिकित्सालय के माच्र्युरी हाउस में मृतक रवीन्द्र की मां मिठनियां ने बताया कि अभी दोनों की शादी नही हुयी है। नवरात्रि में बरीक्षा हुयी थी और मई में शादी होनी थी। आज उसका पुत्र सीमा को लेकर शहर के नउवाबाग इलाज कराने के लिये आ रहा था तभी हादसा हो गया। घटना के बाद जहां दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। वही सूचना पाकर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।