देव तुल्य कार्यकर्ताओं के लिए 24 घण्टे तीसों दिन खुले रहेंगे मेरे घर के दरवाजे: भाजपा विधायक

लखनऊ।

भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी को कैण्ट विधानसभा से विधायक चुनें जाने पर ब्राहमण परिवार की ओर से उनका कानपुर रोड स्थित एक लाॅन में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्राहमण परिवार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी का माल्र्यापण किया तो विधायक ने भी कार्यकर्ताओं का माल्र्यापण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इतने कम प्रतिशत मतदान के बावजूद 35000 से अधिक मतों की जीत का कारण आपका मेरे प्रति स्नेह एवं आर्शिवाद का परिणाम हैै। मैं आपकों कभी भी निराश नहीं करूंगा, मेरे घर के दरवाजे आप देव तुल्य कार्यकर्ताओं के लिए 24 घण्टे तीसों दिन खुले रहेंगे। मैं क्षेत्र की सीवर से सम्बंधित समस्या का शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास करूंगा।  
इस अवसर पर प्रदेश की स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाती सिंह, लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बिसवां विधायक महेन्द्र यादव, रक्षामंत्री के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा ''डाक्टर'' उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन