एक तरफा प्यार में पागल युवक ने युवती के घर पर की फायरिंग, गिरफ्तार

लखनऊ।

एक तरफा प्यार में पागल जूता-चप्पल दुकानदार ने आशियाना स्थित एक युवती के घर पहुंच कर फायरिंग कर दी। इस कारण इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे में युवती के जीजा बाल-बाल बच गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर कृष्णानगर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
अमीनाबाद बताशा वाली गली निवासी ललित सोनकर देर शाम सीतापुर निवासी मित्र रवि मिश्र के साथ बाइक से आशियाना निवासी एक युवती के घर पहुंच गया। युवती के घर पहुंचने पर उसके जीजा को देखकर ललित भड़क गया और गाली गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं क्षेत्रीय लोगों के एकत्र होने पर फायरिंग भी कर दी। ऐसे में इलाके में हड़कंप मच गया। कृष्णानगर इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपित की अमीनाबाद में जूता-चप्पल की फुटपाथ पर दुकान है। पीड़िता युवती से पुरानी जान पहचान होने के चलते फोन पर बात होने लगी। आजकल किसी बात को लेकर दोनों में बातचीत नहीं हो रही थी।

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन