एटीएम की कैश ट्रे तोड़कर चोरी
लखनऊ।
राजधानी के मटियारी चौकी के सामने तीन दिन में तीन बार कैश चोरी हुआ। खास बात ये रही कि चोरी करने वाला शख्स एक ही था। सीसी कैमरे में चोर की फुटेज देखने के बाद ये बात सामने आई। पांच और छह नवंबर की रात सीसी कैमरे की फुटेज में चोरी करने वाला आदमी कैद हो गया।
राजधानी के मटियारी चौकी के सामने डीसीबी (डेबिट क्रेडिट बैंक) के एटीएम बुधवार रात तीन बजे करीब एटीएम की कैश ट्रे तोड़कर पैसे चोरी कर लिए गए। फुटेज में देखा गया कि चोर ने लगभग 20 मिनट तक एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बैंक कर्मियों के मुताबिक चोर कैश ट्रे से लगभग 10 हजार रुपये चुराकर ले गया। बताया जा रहा है कि सीसी फुटेज में दिखने वाला व्यक्ति एक ही है। जिसने पांच नवंबर को भी एटीएम से कैश चोरी की थी। वहीं 23 अक्टूबर की रात को भी 10 हजार रुपयों की चोरी की थी। डसीबी बैंक से पहले एचडीएफसी के एटीएम में भी चोरी कर चुका है।
राजधानी के मटियारी चौकी के सामने डीसीबी (डेबिट क्रेडिट बैंक) के एटीएम बुधवार रात तीन बजे करीब एटीएम की कैश ट्रे तोड़कर पैसे चोरी कर लिए गए। फुटेज में देखा गया कि चोर ने लगभग 20 मिनट तक एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बैंक कर्मियों के मुताबिक चोर कैश ट्रे से लगभग 10 हजार रुपये चुराकर ले गया। बताया जा रहा है कि सीसी फुटेज में दिखने वाला व्यक्ति एक ही है। जिसने पांच नवंबर को भी एटीएम से कैश चोरी की थी। वहीं 23 अक्टूबर की रात को भी 10 हजार रुपयों की चोरी की थी। डसीबी बैंक से पहले एचडीएफसी के एटीएम में भी चोरी कर चुका है।