घर के पास से गायब हुआ छात्र मिला

बिंदकी (फतेहपुर)।


घर के पास से छात्र अचानक गायब हुआ काफी देर तक परिजन खोजबीन करते रहे लेकिन नहीं मिला करीब 3 घंटे बाद घबराया हुआ छात्र घर वापस आया तो परिजनों की जान में जान आई, जिसे मामूली चोट लगी थी जिस पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव निवासी योगेंद्र कुमार कुशवाहा का 13 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुशवाहा खजुहा बकेवर रोड स्थित विरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में कक्षा 06 का छात्र है। मंगलवार की शाम 05 बजे करीब वह अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ पढ़ रहा था तभी अचानक वह गायब हो गया। इसके बाद करीब 3 घंटे तक परिजन इधर-उधर होते रहे लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। रात में करीब 08 बजे अचानक बच्चा घबराया हुआ घर आया। बच्चे को देखकर परिवार के लोगों की जान में जान आई। काफी देर तक बच्चा कुछ बता नहीं पाया। आखिर काफी देर में बहलाने-फुसलाने के बाद बच्चे ने बताया कि उसे 2 लोग पकड़ ले गए थे और पकड़ कर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे की तरफ ले गए थे। मारपीट भी की किसी तरह वह चंगुल से भाग निकला है। बच्चे के सिर पर मामूली चोट भी थी। घबराए बच्चें को पिता योगेंद्र कुमार कुशवाहा और उनके साथ के कई लोग लेकर सीएचसी लेकर आए। इस संबंध में छात्र के पिता योगेंद्र कुशवाहा ने बताया कि दूसरे दिन सुबह पुत्र के बताए अनुसार काफी खोजबीन की गई अभी कोई खास तथ्य हाथ नहीं लगे हैं। इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन