घर में घुसकर मारपीट एवं एक व्यक्ति की गुमशुदगी पर मुकदमा दर्ज
मोहम्मदी खीरी।
कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग जगह पर घर में घुसकर मारपीट एवं एक व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट अंकित की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के गांव रछेला वाजिदपुर में पड़ोसी सीताराम पुत्र छोटे के द्रगपाल लालाराम पुत्रगण परसादी हरिओम पुत्र द्रगपाल द्वारा हाथ मे बाँका मारने पर भादसं की धारा 504,506,324 में मुकदमा पंजिकृत हुआ है। दूसरी घटना नगर के मोहल्ला बाजार गंज के प्रसून मिश्रा के घर में घुसकर बसन्त कुमार नितिन कुमार संजय विभू मिश्रा के विरुद्ध धारा 452,323,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है। ग्राम कैमहरा निवासी बिजेन्द्र पाल पुत्र छब्बा का भाई बंशीलाल 29 अक्टूबर से कहीं लापता है। पुलिस ने बंशीलाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट अंकित कर ली है।कोतवाली के गांव सदियापुर निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र बदले को गांव के मल्कू डाल चन्द्र पुत्रगण फूलचन्द्र बलजीत पुत्र मल्कू सुभद्रा पत्नी मल्कू खिलौना पत्नी डाल चन्द्र श्वेता पुत्री मल्कू के विरुद्ध धारा 323/504/452ध्506 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।