गुरुनानक गल्र्स इंटर कॉलेज में निकल रहे हैं सांप, प्राचार्या की नहीं हो रही सुनवाई

लखनऊ।

राजधानी के चंदर नगर स्थित गुरुनानक के कॉलेज में सांपों ने डेरा डाल लिया है। जिसकी वजह से वहां बच्चों और स्टाफ में भय का माहौल है। आए दिन सांप के निकलने की वजह से पठन पाठन में भी दिक्कत आनी शुरू हो गई है। उधर कॉलेज की प्राचार्या ने इस संबंध में नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी को शिकायती पत्र दिया है।
मामला गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज चंदन नगर का है जहां कॉलेज प्रशासन सांपों के कारण परेशान व सहमा है। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रभजोत कौर का कहना है कि कई बार उन्होंने महापौर से मिलकर व्यक्तिगत तौर पर इस संबंध में शिकायत की। नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी और जोनल अधिकारी को भी शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते छात्राएं व शिक्षिकाएं डर के माहौल में पठन-पाठन करने को मजबूर हैं। प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि वह अपनी समस्या लेकर पुलिस थाने में भी गई। मगर उन्हें थाने से यह कहकर भगा दिया गया कि क्या पुलिस का काम सांप पकड़ना है। डरी सहमी प्रिंसिपल ने कहा कि अब इस समस्या के लिए क्या अब मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखूं। उन्होंने बताया कि बगल में प्लाट खाली पड़ा है उसी से खूब सांप यहां आते हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन