हाई कोट: स्पोर्ट्स कॉलेज में अनियमितताओं की जांच खेल निदेशक को
लखनऊ।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में अनियमितताओं के संबंध में खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश को जाँच करने के आदेश दिए हैं।
चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर तथा जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने यह आदेश वादी लक्ष्मीकांत सिंह की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर तथा शासकीय अधिवक्ता को सुनने के बाद दिया। डॉ ठाकुर ने कोर्ट को बताया कि श्री सिंह ने स्पोर्ट्स कॉलेज में निर्धारित संख्या से अधिक छात्रों को दाखिल करने, दाखिले की प्रक्रिया में बेईमानी करने तथा छात्रों का फीस हड़पने आदि के आरोपों के सम्बन्ध में निदेशक से शिकायत की थी किन्तु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर कोर्ट ने खेल निदेशक को याची द्वारा प्रस्तुत शिकायत को देखते हुए उसका 08 सप्ताह में सम्यक निराकरण करने के आदेश देते हुए याचिका को निस्तारित कर दिया।