हथौड़े से पीटकर हुई थी युवक की हत्या, वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर।
जनपद मुजफ्फरनगर में मारे गए एक 25 वर्षीय युवक की हत्या हथौड़े से उसके सिर पर प्रहार करके की गई थी।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस नृशंस घटना की वीडियो भी सामने आई है जिसमें हत्यारे द्वारा वार करते हुए देखा गया है। छपार गांव का मूल निवासी राजीव 29 अक्टूबर को लापता हो गया था और गुरुवार शाम पास के एक खेत में गंभीर चोटों के साथ उसका शव मिला था। उसके परिवार ने बताया कि मृतक की शादी 19 नवंबर को होनी थी। अधिकारियों ने कहा कि हत्या के पीछे आर्यकांत नामक एक व्यक्ति का हाथ है, जो अब फरार है। उसने हत्या की वीडियो बनाई थी, जिसकी चार क्लिप मिली हैं। पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाना अभी बाकी है और आरोपियों की तलाश जारी है।