हिन्दू सभा नेता को शस्त्र लाईसेन्स न मिलने से नाराजगी
लखनऊ।
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने आज यहां अपने नेताओं को शस्त्र लाईसेन्स न मिलने पर नाराजगी जतायी है। पार्टी ने जिला प्रशासन पर ढिलायी बरतने का आरोप लगाते हुये कहा कि प्रशासन हाल में हिन्दूवादी नेताओं पर हो रहे हमले और हत्याओं के बावजूद प्रशासन शस्त्र लाइसेन्स जारी करने ढिलायी बरत रहा है।
पार्टी के कार्यालय सचिव रामनरेश श्रीवास्तव के मुताबिक पार्टी के प्रदेश सचिव अनुपम मिश्रा ने बीते वर्ष नवम्बर में शस्त्र लाइसेन्स के लिये आवेदन संख्या 945/12-10-18 दाखिल किया था, लेकिन लगभग सालभर पूरा होने के बावजूद लाइसेन्स जारी नहीं किया जा सका है। जो प्रशासन की ढुलमुल रवैया का प्रदर्शित करता है। पार्टी नेता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हाल के दिनों में हिन्दुवादी नेताओं पर बढ़े हमले, हत्या और धमकियों को देखते हुये सरकार को चाहिए कि वह हिन्दूवादी नेताओं के शस्त्र लाईसेन्स के लिये लम्बित पड़े आवेदनों पर त्वरित काररवाई कर शस्त्र लाईसेन्स जारी करवाये।
पार्टी के कार्यालय सचिव रामनरेश श्रीवास्तव के मुताबिक पार्टी के प्रदेश सचिव अनुपम मिश्रा ने बीते वर्ष नवम्बर में शस्त्र लाइसेन्स के लिये आवेदन संख्या 945/12-10-18 दाखिल किया था, लेकिन लगभग सालभर पूरा होने के बावजूद लाइसेन्स जारी नहीं किया जा सका है। जो प्रशासन की ढुलमुल रवैया का प्रदर्शित करता है। पार्टी नेता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हाल के दिनों में हिन्दुवादी नेताओं पर बढ़े हमले, हत्या और धमकियों को देखते हुये सरकार को चाहिए कि वह हिन्दूवादी नेताओं के शस्त्र लाईसेन्स के लिये लम्बित पड़े आवेदनों पर त्वरित काररवाई कर शस्त्र लाईसेन्स जारी करवाये।