इंदिरा-पटेल ने देश की एकता अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया: कांगे्रस

लखनऊ।


पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी की 35वीं शहादत दिवस एवं भारत रत्न-लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर गुरूवार को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इंदिरा जी की शहादत दिवस के समय प्रातः 09.29 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्थित इंदिरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं प्रार्थना सभा में दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद युवा कांग्रेस कार्यालय में स्थित इंदिरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके उपरान्त जीपीओ पार्क स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। सरदार पटेल प्रतिमा पर मौजूद लोगों को अजय कुमार लल्लू ने सम्बोधित भी किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व विधायक सतीश अजमानी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बाद इंदिरा जी के बलिदान दिवस पर 'राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सद्भावना दिवस' विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, डा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, शहनवाज आलम, मारूफ खान, बोधलाल शुक्ला एड., अनिल कुमार यादव, गंगा सिंह एड., डा0 अनूप पटेल, प्रदीप सिंह एड., सुनीता रावत, सरिता पटेल, आशीष दीक्षित, अनीस अंसारी, मनोज यादव, सुनीता रावत, अजय कुमार श्रीवास्तव अज्जू, सीमा चैधरी आदि कांग्रेसजनों ने सम्बोधित करते हुए स्व0 इन्दिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने देश की आयरन लेडी इंदिरा के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं लौह पुरूष सरदार पटेल की जयन्ती पर याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होने कहा कि इन दोनों महापुरूषों ने देश की एकता अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इंदिरा जी का पूरा जीवन संघर्षमय रहा और बाल्यकाल में ही उन्होने खुद को राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया था। चाहे बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो, गरीबी हटाओ का नारा हो या 20 सूत्रीय कार्यक्रम को देश में लागू करके उन्होने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में देश को नई दिशा दी। श्रीमती गांधी को भारत के निर्माण, एकता-अखण्डता और भारत को विभिन्न धाराओं के साथ ले चलकर एक अखण्ड भारत के निर्माण के लिए सदैव याद किया जायेगा। उन्होने कहा कि भाजपा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे उनके बारे में कार्यक्रमों को चला रही है यह हमारे लिए खुशी की बात है कम से कम कांग्रेस के अध्यक्ष के देश के प्रति योगदान को भाजपा याद कर रही है लेकिन सरदार पटेल जी ने भाजपा के मातृ संगठन आरएसएस के बारे में जो कहा था और सभी धर्म और जाति के लोगों को बराबर भागीदारी की जो सोच थी उसका अनुसरण भाजपा नहीं कर रही है जो उनकी सोच थी। उन्होने कहा कि भाजपा की सोच देश के विनाश की है और कांग्रेस की सोच देश के विकास और एकता अखण्डता की है।  


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन