इस वर्ष सिंचाई विभाग की 07 परियोजनाएं पूरी होंगी

लखनऊ।


सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 07 नहर परियोजनाएं पूरा कर लेने की सम्भावना है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से 4.29 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचन क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 07 परियाजनाओं को पूरा किया जाना है उनमें बण्डई बांध के अवशेष कार्य, शहजाद बांध स्प्रिंकलर सिंचाई, कुलपहाड़ स्प्रिंकलर सिंचाई, मझगवा चिल्ली स्प्रिंकलर सिंचाई, सरयू नहर (राष्ट्रीय), अर्जुन सहायक परियोजना तथा मध्य गंगा नहर परियोजना (फेस-2) शामिल है।
उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षों में सिंचाई विभाग की 08 परियोजनाएं पूरी हुई है। जिसके फलस्वरूप 2.31 लाख हेक्टेयर की अतिरिक्त सिंचन क्षमता में वृद्धि हुई है। सिंचाई विभाग तेजी से निर्माणाधीन योजनाओं को पूरा कर रहा है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी सुलभ हो सके और प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन को और बढ़ाया जा सके।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन