जहरखुरानों ने युवक को लूटा

फतेहपुर।


सूरत अपने साले से मिलकर घर आ रहे लगभग 45 वर्षीय एक अधेड़ को चार पहिया वाहन सवार ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके पास रखी नकदी व मोबाइल लूटकर उसे अचेतावस्था में खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे किनारे छोड़कर भाग खड़े हुए। होश आने पर उसने दूसरे के मोबाइल से अपने परिजनों को जानकारी दी। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के अकीलाबाद गांव निवासी दातादीन का पुत्र राम किशोर सूरत अपने साले प्रमोद से मिलने गया था। बताते हैं कि कल वह ट्रेन द्वारा कानपुर तक आया तभी स्टेशन के बाहर चार पहिया वाहन में सवार तीन लोगों ने उसे उसकी मंजिल जल्दी पहुंचाने की बात कहकर वाहन में बैठा लिया। चौडगरा में चाय पीने के दौरान उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया। जब वह कुछ देर बाद अचेत हो गया तो उसकी जेब में रखा बारह हजार रूपये व मोबाइल लूट लिया तथा अचेतावस्था में उसे खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे किनारे छोड़कर फरार हो गये।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन