जनपदीय नोडल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

उन्नाव 


प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन एवं खनन विभाग उत्तर प्रदेश शासन/ नोडल अधिकारी जनपद उन्नाव, श्रीमती बीना कुमारी मीना ने विकास खण्ड कार्यालय, नवाबगंज का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में साफ-सफाई देखी तथा फाइलों को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त ब्लॉक असोहा के प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय गोसाईखेड़ा, असोहा के निरीक्षण के दौरान शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर सही न पाये जाने पर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ-साथ क्षेत्रीय खण्ड शिक्षा अधिकारी की भी जवाबदेही तय करने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के प्रति अन्याय एकदम बर्दाशत नहीं किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में तैनात सभी परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक/शिक्षिकाओं को बता दिया जाये कि एक-एक बच्चे की शैक्षिक गुणवत्ता पर ध्यान दें।
नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को ग्राम गोसाईखेड़ा में जन चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को रोजगार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं का समूह बनाकर दूध डेयरी, कढ़ाई-सिलाई जैसे रोजगार मुहैया करायें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आयुष्मान योजना का जन-जन तक लाभ पहुंचायें व इस उद्देश्य से उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधानों को निर्देशित करें कि वे अपने ब्लाकों व तहसीलों के घर-घर जाकर गोल्डन स्वास्थ्य कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाएं। इसके लिये कैम्प भी लगवा कर लोगांे को लाभान्वित करें। बैठक में जनकल्याणकारी सभी योजनाओं का विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नेवादा गांव में अस्थायी गौशाला का भी निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने आवारा पशुओं को गौशाला में रखने एवं पालतू पशुओं की टैगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पशु पालकों को सचेत करें कि वे अपने-अपने पालतू पशुओं को बांध कर रखें अन्यथा की दशा में दंडित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, डा0 राजेश कुमार प्रतापति, उप जिलाधिकारी हसनगंज प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ श्री यादवेन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज/असोहा सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम