जनता दरबार : 18 शिकायतों में पन्द्रह का हुआ मौके पर निस्तारण
फतेहपुर।
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा व अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने पालिका प्रशासन से जुड़ी आम जनमानस की समस्याओं को दृष्टिगत् रखते हुए पालिका कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया। जनता दरबार में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि तीन शिकायतों को सम्बन्धित विभाग में अग्रसारित किया गया।
जनता दरबार में दक्षिणी गौतम नगर निवासी श्याम कुमार ने बताया कि रोड़ की सफाई कराने हेतु एवं अमित कुमार निवासी राधानगर लालता ट्रेडर्स ने रोड बनवाने की मांग की। ईओ ने तत्काल टीम भेजकर जहॉ शिकायकर्ता के सम्बन्धित क्षेत्र में सफाई टीम भेजकर साफ-सफाई करवाई। वहीं अतिशीघ्र रोड बनवाने के लिए नाप-जांख कराकर स्टीमेट बनवाकर रोड निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, दिवाकर अवस्थी, मकबूल आलम उर्फ भोले नवाब, शादाब अहमद, नुरूलहुदा, दिनेश तिवारी खलीफा, अरूण कुमार यादव, अयाज अहमद उर्फ राहत, हुमॉयु, रामू कुमार, भानू पटेल, राम सिंह, दीपक कुमार डब्लू, आरिफ गुड्डा, वकील राईन, राजेश सभासद प्रतिनिधि, मुन्ना बाजपेई के अलावा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार गौड़, दिलशाद अली, मो0 हबीब, गुलाब सिंह मौजूद रहे।