जुआरियों के रुपये हड़पने में थानाध्यक्ष और दो सिपाही निलंबित



हमीरपुर।

हमीरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने जुआरियों की फड़ से बरामद रुपये हड़पने के कथित आरोप में मंझगवां थानाध्यक्ष और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि बुधवार को मंझगवां थानाध्यक्ष बृजेश यादव, सिपाही अभिषेक और महिला सिपाही पूजा ने मेले में हो रहे जुआ से कुछ जुआरियों को पकड़ा था और फड़ से रुपये भी बरामद किए थे। लेकिन बरामद पूरी रकम चालानी फर्द में नहीं दर्शायी थी। इसी बीच एक आरोपी ने 58 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि आरोपों की जांच राठ सीओ मानिकचंद्र मिश्रा से कराई गई, जिसमें प्रथमदृष्ट्या आरोप सही साबित होने पर मंझगवां थानाध्यक्ष और दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।



 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन