कस्तूरबा गांधी व आश्रम पद्धति विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता परख के निर्देश
गोण्डा।
देवीपाटन मंडल के आयुक्त महेंद्र कुमार ने विगत दिनों जनपद बहराइच के पयागपुर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कक्षा 7 व 8 की छात्राओं व अंशकालिक शिक्षकों के सामान्य ज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी के साधारण प्रश्न पूछने के दौरान विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता न्यून पाए जाने तथा आत्मविश्वास में खराब स्तर के दृष्टिगत मण्डल के सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालयों तथा आश्रम पद्धति विद्यालयों का स्वयं अथवा अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के समय छात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता, रहन-सहन, खानपान एवं सुरक्षा आदि की परख अवश्य करें। इसके साथ ही विद्यालय में अध्यापन का कार्य कर रहे शिक्षकों के बौद्धिक स्तर का भी सूक्ष्म परीक्षण किया जाए ताकि विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता में बेहतर सुधार हो सके। उन्होंने यह भी अपेक्षा की है कि जिन शिक्षकों का शिक्षण कार्य संतोषजनक न पाया जाए, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।