कौमी एकता सप्ताह दिवस का शुभारम्भ
राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की सभी ने ली शपथः
उन्नाव
आज पन्नालाल हाल में अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता शपथ ली गई, जिसमें देश की आजादी तथा एकता बनाए रखने और उसे मजबूत करने, कभी हिंसा का सहारा न लेने, धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेद-भाव और झगड़ों तथा अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीके से करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों के द्वारा सामूहिक रूप से शपथ ली गयी।
जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी श्री राजेश कुमार प्रजापति के निर्देशन में कौमी एकता शासन की मंशा के अनुरूप 19 से 25 नवंबर 2019 तक कौमी एकता सप्ताह मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 19 नवम्बर को राष्ट्रीय एकता दिवस, 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस, 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस, 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 नवम्बर को महिला दिवस, 25 नवम्बर को पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया जाएगा।