केजीएमयू ने टूथब्रशिंग प्रोग्राम में समझाया दॉत बू्रश करने का सही तरीका

लखनऊ।

राष्ट्रीय टूथब्रशिंग डे के उपलक्ष्य में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्र्री विभाग के डॉ0 विनय कुमार गुप्ता, डॉ0 गौरव मिश्रा, डॉ0 सुमित कुमार पाल व उनकी टीम द्वारा अमीनाबाद इन्टर कॉलेज (अमीनाबाद) व सेन्ट जोसेफ कॉलेज, (ठाकुरगंज) में गुरूवार को टूथब्रशिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर  2000 से अधिक बच्चां को दॉत बू्रश करने का सही तरीका समझाया गया, साथ ही यह भी बताया गया कि टूथपेस्ट अधिक न लेकर केवल मटर के दाने के बराबर ही इस्तेमाल करना चाहिये, टूथब्रशिंग लगभग दो मिनट के लिये ही करनी चाहिये। इसके साथ ही बच्चां को यह भी बताया गया कि कुछ भी खाने के बाद कम से कम पानी से कुल्ला अवश्य करें, टुथ ब्रश हर तीन से चार महीने मे बदल दें तथा रॉत्रि मे सोने से पहले टूथब्रश व टूथपेस्ट से दॉत साफ अवश्य करें।
बच्चो को पहले ही इस दिन अपना अपना टूथबश स्कूल मे लाने का निर्देश दे दिया गया था, जिससे कि बच्चे दन्त चिकित्सकां के समक्ष ही सही तरीके से ब्रश करने का अभ्यास करा सकें।
केजीएमयू के डेन्टल ओपीडी मे आये हुये बहुत से रोगियो व उनके तीमारदारो को भी टूथब्रश सही से करने का तरीका बताया गया व उनको बताया गया कि दॉत साफ करने के लिये केवल टूथपेस्ट व टूथब्रश का ही इस्तेमाल करे, टूथ पाउडर व दातून का इस्तेमाल नही करना चाहिये।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन