कृषि मंत्री ने केंद्र से 6 लाख मी0 टन अतिरिक्त यूरिया उपलब्ध कराने का किया अनुरोध

लखनऊ।


प्रदेश के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप शाही ने दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री, मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस अवसर पर शाही ने केंद्रीय राज्यमंत्री को प्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन एवं कृषि की वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया।
शाही ने केंद्रीय राज्यमंत्री से वर्तमान रबी सत्र में उत्तर प्रदेश को 6 लाख मै0 टन अतिरिक्त यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। जिस पर मांडविया ने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश के किसानों को आवश्यकतानुसार और समय पर यूरिया उपलब्ध हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश में टिकाऊ कृषि उत्पादन रणनीति पर भी सार्थक चर्चा हुई।
श्री शाही ने इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री को भारत सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी किये जाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा की गई अभिनव पहल ''वैज्ञानिकों की बात-किसानों के साथ'' की सफलता के बारे में भी मांडविया को अवगत कराया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन