महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जनसुनवाई हेतु समीक्षा की गयी
उन्नाव
आज उ०प्र० राज्य महिला आयोग की मा० सदस्या श्रीमती मनोरमा शुक्ला की अध्यक्षता में आयोग में लम्बित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जनसुनवाई हेतु समीक्षा की गयी। जिसमें जनपद की श्रीमती गीता सिंह एवं रोशनी देवी द्वारा अपने उत्पीडन से सम्बंधी प्रार्थना पत्र मा० सदस्या को सौंपे, जिस पर मा० सदस्या द्वारा प्रकरण के निस्तारण हेतु सम्बंधित को आदेशित किया गया। समीक्षा के उपरांत मा० सदस्या द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकरी देते हुए प्रचार-प्रसार हेतु कहा गया एवं मा० सदस्या द्वारा बताया गया कि योजनानतर्गत जनपद उन्नाव पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान पर है।
जनसुनवाई हेतु निरीक्षक महिला सहायता प्रकोष्ठ, प्रभारी महिला थानाध्यक्ष, श्रीमती रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती सोनी सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, प्रभारी मानवाधिकार, श्रीमती प्रीती महिला कल्याण अधिकारी, ज्योति मिश्रा सेंटर मैनेजर वन स्टाप सेंटर, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव परामर्शदाता, 181- सुगमकर्ता आदि उपस्थित रहीं।