नेशनल हेल्थ कॉन्फ्रेंस में दिया गया इंडियन ग्लोरी अवार्ड-2019


लखनऊ।

राजधानी की युवा चिकित्सक डॉ. निधि श्रीवास्तव को चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए जयपुर में इंडियन ग्लोरी अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें  इंद्रप्रस्थ हेल्थ रिसर्च एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्त्वावधान में आयोजित नेशनल हेल्थ कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया गया। 

पिंकसिटी जयपुर के इंद्रलोक आडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रविकिशोर ने डॉ. निधि श्रीवास्तव को इंडियन ग्लोरी अवार्ड -2019 प्रदान किया। उन्होंने डॉ. निधि द्वारा स्त्री चिकित्सा क्षेत्र में प्रदत्त योगदान की सराहना की। 

उल्लेखनीय है डॉ. निधि इनफर्टिलिटी से संबंधित पॉली सिस्टिक ओवेरियन डिजीज (PCOD) के क्षेत्र में अपने ज्ञान और शोध का लाभ जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। वे अपनी संस्था व राजधानी में स्थित क्लिनिक के माध्यम से स्त्रियों की समस्याओं के निदान का मार्ग प्रशस्त कर रही  हैं।

इस नेशनल हेल्थ कांफ्रेंस में  डॉ. अरुण सिंह, डॉ. विपुल श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना शर्मा सहित पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, असोम, राजस्थान, दिल्ली सहित अनेक प्रान्तों के चिकित्सकों ने भाग लिया। डॉ. निधि को इंडियन ग्लोरी अवार्ड मिलने पर राजधानी के चिकित्सक समुदाय ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन