निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 10 लेखपाल निलम्बित

गोण्डा।


निर्वाचन कार्य में निर्देश के बावजूद लापरवाही बरतने वाले लेखपालों के खिलाफ एसडीएम सदर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए तहसील सदर क्षेत्र अन्तर्गत 10 लेखपालों को निलम्बित कर दिया गया है।
बताते चलंे कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है, परन्तु बार-बार चेतावनी के बाद भी लेखपालों/सुपरवाइजर द्वारा पुनरीक्षण कार्य में रूचि न लिए जाने के कारण पुनरीक्षण कार्य में जनपद की रैंकिंग खराब है। इसी क्रम में एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव ने चेतावनी के बाद भी सुधार न करने वाले 10 लेखपालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बित होने वाले लेखपालों में दानिश अली, मालिकेश्वर यादव, मोहम्मद नदीम, ननकऊ प्रसाद चैहान, मो0 अकलीम, संतोष कुमार शर्मा, प्रेमचन्द्र वर्मा, रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, गोविन्द बिहारी तथा भवानी प्रसाद शुक्ला शामिल हैं। एसडीएम सदर श्री यादव ने बताया कि यह कार्यवाही 10 प्रतिशत से कम कार्य वाले बूथों के जिम्मेदार लेखपालों के खिलाफ की गई है तथा सुधार न करने वाले तथा पुनरीक्षण कार्य में निर्देश के बावजूद प्रगति न लाने वाले अन्य लापरवाहों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 18 नवम्बर तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य होगा जिसमें बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जा रह है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन